रविवार, 22 नवंबर 2020

मिष्ठी को चाहिए

प्यारी मिष्ठी को ढेरों शुभकामनाएं आशीर्वाद 💕👸😘😘
मिष्ठी को चाहिए👸
मम्मा की नरम गोद
डैडा के कन्धे के राजसी सवारी
दादू संग सैर सुहानी
और दादी से रोज नई कहानी 

मिष्ठी को चाहिए 👸

तारों भरा आकाश जमीं पर

परियां उतरे आंगन

जहां खेले छुपन छुपाई
रोज मनाए जन्मदिन मनभावन


मिष्ठी को चाहिए👸
चॉकलेट्स के पहाड़
जहां से निकले रस भरी नदिया
लड्डू, पूरी, पास्ता भरी नाव
गुब्बारों वाली बगिया


मिष्ठी को चाहिए👸
सब कुछ अभ्भी के अभ्भी
दिन हो जाएं खूब बड़े,
रात हो जाए छोटी
खूब खेलूं,सब सो जाएं तब भी


मिष्ठी को चाहिए👸
सब कुछ जो पसंद है वैसा
नहीं तो उठा लेगी सारा घर सिर पर
और फिर मुश्किल होगा
इस नन्ही कायनात को संभालना
बच्चे जब तक नासमझ है
तब तक वे समर्थ हैं
वे ताकत रखने रखते हैं
दुनिया बदल देने की,
और ये ताकत बनी रहनी चाहिए।